BIG NEWS ALMORA: चरस के खेल से धनाड्य बनने का सपना एसओजी व पु​लिस की साझा टीम ने किया चकनाचूर, 2.53 लाख की चरस पकड़ी, दो चरस तस्कर दबोचे, तीसरा हुआ नौ दो ग्यारह

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ामादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। एसएसपी पंकज भट्ट के कारगर अभियान के तहत एसओजी व…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। एसएसपी पंकज भट्ट के कारगर अभियान के तहत एसओजी व पुलिस महकमा चौकन्ना है। इसी क्रम में एसओजी व पुलिस की साझा टीम ने दो गिरफ्तार कर​ लिये गए जबकि तीसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गया। जिसे पुलिस तलाश रही है। इनके कब्जे से 2.53 लाख रुपये की चरस बरामद की है।
हुआ यूं कि एसओजी से मिली सूचना के आधार पर एसओजी एवं चौखुटिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग पर निकली और चौखुटिया—खीड़ा सड़क पर प्रेमपुरी को जाने वाले मोड़ पर वाहन चेकिंग की। इनमें एक मोटरसाइकिल और एक कार थी। चेकिंग में मोटरसाइकिल संख्या यूके-01ए-2771 में सवार तारा सिंह पुत्र हुकुम सिंह, निवासी ग्राम बसरखेत, तड़ागताल चौखुटिया के कब्जे से 950 ग्राम चरस तथा मारूति कार ईको संख्या यूके-01टीए-3744 से चैक करने पर उसमें सवार रमेश सिंह मेहरा पुत्र किशन सिंह, निवासी अमस्यारी, चौखुटिया के कब्जे से 1 किलो 586 ग्राम चरस बरामद हुई। कार में सवार दूसरा व्यक्ति चन्दन सिंह कठायत, निवासी टेढ़ा गांव, चौखुटिया अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस ने कुल 2.536 किलोग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने इसकी कीमत दो लाख तिरेपन हजार रूपये आंकी है। पुलिस ने दो आरोपियों को ​गिरफ्तार कर थाना चौखुटिया में उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है जबकि फरार व्यक्ति को गिरफ्तार करने के प्रयास मेंं पुलिस लगी है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह तड़ागताल के गांवों से आसान दाम पर चरस खरीदकर लाए, जिसे वह चौखुटिया एवं द्वाराहाट क्षेत्र में तस्करी करते हैं और अधिक कीमत पर बेचकर लाभ कमाते हैं। गिरफ्तारी टीम में एसओजी के एसआई नीरज भाकुनी, एसआई सुनील धानिक, कांस्टेबिल दीपक सक्टा व नीरज कुमार, एसओजी के कांस्टेबिल दिनेश नगरकोटी व भूपेन्द्र पाल शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा नशे के खिलाफ कारगर अभियान चल रहा है। उनके निर्देश पर मादक पदार्थो के तस्करों व धंधेबाजों पर एसओजी व पुलिस महकमे की पैनी निगाह है। इसी ​सक्रियता का परिणाम है कि आए दिन तस्कर पकड़े जा रहे हैं। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि नशे के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *