AccidentUttarakhandUttarkashi
Uttarakhand : यूटिलिटी खाई में गिरी, पूर्व प्रधान की मौत; पांच लोग घायल

Uttarakhand News | उत्तरकाशी में गुरुवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। नैटवाड़ से जखोल जा रही एक यूटिलिटी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं, वाहन में सवार पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों, पुलिस और एसडीआर की टीम ने घायलों को बाहर निकालकर 108 के माध्यम से सीएचसी मोरी पहुंचाया।
तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने बताया कि शाम को एक यूटिलिटी नैटवाड़ से जखोल जा रही थी। फफराला खड्ड के समीप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में जा गिरा। घटना में दूणी गांव के पूर्व प्रधान उरी लाल (55) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक समेत पांच लोग घायल हुए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। उनका इलाज चल रहा है।