ब्रेकिंग न्यूज : हल्द्वानी और देहरादून में खुला कोरोना का पिटारा, अल्मोड़ा में पांच, चंपावत और उधमसिंह नगर में दो- दो केस आए सामने

देहरादून। उत्तराखंड में एक आज एक बार फिर कोरोना पाजिटिव का पिटारा खुल गया। आज सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित नैनीताल जिले के हल्द्वानी में ही पाए गए। इनमें से 13 वनभूलपुरा के और 7 हीरा नगर के रहने वाले हैं। इनके अलावा रामपुर रोड की समता आश्रम गली में भी दो नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह दो व्यक्ति दिल्ली से आये लोग हैं, जबकि अन्य 20 लोगों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है। अल्मोड़ा में आज पांच कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देहरादून में यह आंकड़ा बीस पहुंच गया। हरिद्वार, चंपावत और उधमसिंह नगर में दो- दो कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। टिहर में चार और उत्तरकाशी में नौ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज प्रदेश में कुल 66 कोरोना संक्रमित पाए गए है। इस प्रकार पूरे प्रदेश में कुल आंकड़ा 2947 हो गया है। आज 86 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भी भेजा गया।
हल्द्वानी से चिंताजनक बात यह भी है कि इंदिरा नगर बनभूलपुरा एवं हीरा नगर में मिले नये कोरोना संक्रमितों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है। बल्कि बताया जा रहा है इंदिरा नगर की जिस कोरोना संक्रमित महिला ने गत दिवस कोविड समर्पित सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में एक बच्चे को जन्म दिया है, यह सभी उसी के संपर्क में आये लोग हैं। वहीं हीरानगर निवासी लोग यहां की एक गर्भवती महिला के संपर्क में आये लोग हैं।
