देहरादून। उत्तराखंड से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, शासन ने पीसीएस अधिकारी सोहन सिंह को उपजिलाधिकारी, उत्तरकाशी पद से स्थानांतरित करते हुए उन्हें कार्यालय आयुक्त, गढ़वाल मण्डल, पौड़ी से सम्बद्ध किया गया है।
अनुसचिव हनुमान प्रसाद तिवारी द्वारा जारी आदेश में लिखा, जनहित में तत्काल प्रभाव से सोहन सिंह, पीसीएस को उपजिलाधिकारी, उत्तरकाशी के पद से स्थानांतरित करते हुए उन्हें कार्यालय आयुक्त, गढ़वाल मण्डल, पौड़ी से सम्बद्ध किये जाने का निर्णय लिया गया है।
सोहन सिंह को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने वर्तमान पदभार से तत्काल कार्यमुक्त होकर नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करते हुए, उसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सोहन सिंह का वेतन आहरण कार्यालय आयुक्त, गढ़वाल मण्डल, पौड़ी से आहरित किया जायेगा।

चारधाम यात्रा करें, लेकिन गंदगी न फैलाएं, मोदी ने उत्तराखंड के तीन युवाओं का दिया उदाहरण