उत्तराखंड के सितारगंज में बड़ा हादसा, स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर, छात्रा समेत दो की मौत

सीएनई रिपोर्टर, सितारंगज काशीपुर में जहां बाल दिवस के मौके पर एक स्कूली छात्र की संदिग्ध मौत से हर कोई स्तब्ध है, वहीं यूएस नगर…

सीएनई रिपोर्टर, सितारंगज

काशीपुर में जहां बाल दिवस के मौके पर एक स्कूली छात्र की संदिग्ध मौत से हर कोई स्तब्ध है, वहीं यूएस नगर में भी एक भयानक हादसा हो गया। यहां आज बाल दिवस के ही रोज एक स्कूल बस व ट्रक की भीषण टक्कर में एक छात्रा और एक स्टॉफ कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किच्छा से नानकमत्ता आए स्कूल बस की एक ट्रक से टक्कर हुई, जिसके बाद स्कूल बस सड़क पर ही पलट गई। बस में करीब 50 बच्चे सवार थे, जिनमें से कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि वैद्य राम सुधी सिंह गर्ल्स स्कूल किच्छा की छात्राएं स्कूल की ओर से चिल्ड्रेंस डे पर स्कूल बस से नानकमत्ता टूर पर गये थे। बस में स्टाफ के साथ करीब 50 से अधिक छात्राएं थीं।

शाम को वापसी के दौरान सितारगंज में स्कूल बस की एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग मदद को दौड़े, जबकि बच्चों में चीख-पुकार मची थी। इस भयानक दुर्घटना में एक छात्रा और एक स्टॉफ कर्मी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बस से निकाल कर घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया।

बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा है, वहीं कई गंभीर रूप से घायल हैं। मामूली चोटिल बच्चों का जहां सितारगंज अस्पताल में उपचार चल रहा है, वहीं गंभीर रूप से घायल बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इधर पुलिस के अनुसार एनएच 74 में यह हादसा हुआ है। इस बस में 55 बच्चे व 06 स्टॉफ कर्मी थे। सीओ ओम प्रकाश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : एसएसपी ने किए 50 से अधिक पुलिस कर्मियों के तबादले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *