Almora: जनसमस्याओं के निदान के लिए भरसक प्रयत्न होंगे-तिवारी

विधायक मनोज ने किया भैसियाछाना ब्लाक के गांवों का दो दिनी दौरा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने भैसियाछाना ब्लाक के गांवों को…

  • विधायक मनोज ने किया भैसियाछाना ब्लाक के गांवों का दो दिनी दौरा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने भैसियाछाना ब्लाक के गांवों को दो दिनी दौरा किया और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके दुखड़े सुनते हुए समस्याओं के समाधान आश्वासन दिया। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत हुआ।

भ्रमण कार्यक्रम के तहत विधायक मनोज तिवारी ग्रामसभा चिराला, दिगोली, देवड़ा, छानी, अलई व नैनवालखोला आदि गांवों में पहुंचे। इस दौरान उनका जगह-जगह फूलमालाओं से भव्य स्वागत हुआ। जनसमस्याएं सुनते हुए विधायक तिवारी ने सर्वप्रथम लोगों का इसलिए आभार व्यक्त किया, उन्हें जीत दिलाकर विधानसभा में भेजा। उन्होंने लोगों के साथ बैठक कर कहा कि जनता ने उन्हें जिस विश्वास से विधानसभा में भेजा है, वे उस विश्वास पर खरा उतरने का भरसक प्रयत्न करेंगे। उन्होंने क्षेत्र की हर समस्या के समाधान के लिए पुरजोर कोशिश करने का भरोसा दिलाया।

चिराला की बैठक में प्रताप सिंह, गजेन्द्र सिंह, शमशेर सिंह, रवीन्द्र सिंह, विनोद सिंह, प्रमोद सिंह, विजय सिंह, हेम सिंह, दर्शन सिंह, किशोर सिंह आदि शामिल रहे जबकि देवड़ा की बैठक में मदन सिंह, जगदीश सिंह, नरेन्द्र सिंह, हरीश सिंह, श्याम सिंह, लवेन्द्र सिंह, शोबन सिंह, देवेन्द्र सिंह, प्रकाश सिंह आदि तथा दिगोली की बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पाण्डे, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष पूरन सिंह सुप्याल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश देवड़ी, पूर्व न्याय पंचायत अध्यक्ष नरेश बाराकोटी, दीपक भट्ट, जमन सिंह देवड़ी, ग्राम प्रधान नीमा देवी, विनोद आर्या, गोपाल राम, प्रकाश राम, दयाराम आदि उपस्थित रहे। छानी की बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पाण्डे, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष पूरन सिंह सुप्याल, मनोज बिष्ट तथा अलई की बैठक में दीवान सिंह नैनवाल, देवराम, गंगा सिंह, महेश राम, गोधन सिंह, गोविन्द सिंह, ठाकुर राम, शिवलाल व नन्दन राम आदि उनके साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *