Uttarakhand – राजनीतिक गलियारों में हलचल – पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक दिल्ली रवाना

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही मुख्‍यमंत्री के चेहरे पर संशय बना हुआ है। जनता में उत्सुकता है कि आखिर सीएम…

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही मुख्‍यमंत्री के चेहरे पर संशय बना हुआ है। जनता में उत्सुकता है कि आखिर सीएम कौन होगा। उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री पर फैसला करने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को देहरादून में हो सकती है।

ताजा मिली जानकारी के मुताबिक कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिल्ली से बुलावा आया है। जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है, वहीं पुष्कर सिंह धामी शनिवार शाम को देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले से ही दिल्ली में है।

भाजपा को सीएम के चयन के बाद शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी भी करनी है। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी उत्तराखंड पहुंच सकते हैं। News WhatsApp Group Join Click Now

सीएम पद की रेस में इन नामों पर चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद की रेस में कुछ नाम राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं में हैं, जो भावी सीएम हो सकते हैं। इनमें कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, मंत्री सतपाल महाराज, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, डॉ. धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, बंशीधर भगत, अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, रेखा आर्य और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल है।

भाजपा को चुनाव में मिली 47 सीटें
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आए। इसमें भाजपा को कुल 70 सीटों में से 47 सीटों पर विजय प्राप्‍त हुई, जबकि कांग्रेस मात्र 19 सीटों पर सिमट गई। वहीं, दो सीट पर बसपा और दो पर निर्दलीय विजयी रहे। आम आदमी पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई।

चुनाव हारे पुष्कर धामी और हरीश रावत
इस चुनाव में खास बात यह रही कि मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से हार गए। उन्‍हें कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने करीब सात हजार वोटों से हराया। वहीं, कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव हार गए।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी अपडेट : होली के दिन नैनीताल पुलिस ने खोया युवा चौकी इंचार्ज, गौला बैराज में डूबने से मौत

Almora News: नगर की प्राची को गेट परीक्षा में सफलता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *