उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार ने दिया इस्तीफा

UKPSC Chairman Resigns| उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC ) के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने अपने पद…

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार ने दिया इस्तीफा

UKPSC Chairman Resigns| उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC ) के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने अपना इस्तीफा शासन को भेजा है। हालांकि इस्तीफा देने की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है।

बता दें कि, राकेश कुमार का उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल छह वर्ष के लिए था। लेकिन उन्होंने मात्र डेढ़ साल में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

कौन हैं राकेश कुमार

डॉ. राकेश कुमार उत्तराखंड कैडर के 1992 बैच के अधिकारी हैं। वह अविभाजित उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थ नगर और उत्तराखंड में पौड़ी, नैनीताल व देहरादून के जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उत्तराखंड में सचिव शिक्षा रहते हुए राकेश कुमार ने काफी काम भी किया था। इस दौरान उन्होंने पर्वतीय जिलों के सभी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती को कवायद शुरू की थी। सचिव के रूप में उन्होंने स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, राजस्व समेत कई विभागों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली।

सचिव रहते ही वह केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे। केंद्र में उन्होंने संयुक्त सचिव स्वास्थ्य के पद पर रहते हुए देश के विभिन्न स्थानों पर भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जनवरी 2020 में उन्होंने डेपुटेशन की अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन किया था। इसमें देरी होने पर उन्होंने जनवरी अंत में वीआरएस ले लिया। तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें अपना आनरेरी सलाहकार भी बनाया था, हालांकि तब वह उत्तराखंड नहीं आए। जहां दिसम्बर 2021 में उत्तराखंड सरकार ने उन्हें लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति प्रदान की है।

खबर अपडेट जारी है…बने रहे CNE के साथ…|


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *