Almora News : प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी, प्रेस वार्ता में उठाये उपनल कर्म​चारियों, लोक कलाकारों, बेरोजगारी, स्वास्थ्य के मुद्दे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाउत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के सोमेश्वर संयोजक विजय सिंह अधिकारी ने कहा कि आने वाले चुनाव में उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी प्रदश की सभी 70…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के सोमेश्वर संयोजक विजय सिंह अधिकारी ने कहा कि आने वाले चुनाव में उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी प्रदश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। उन्होंने विभिन्न विभागों में कार्यरत उपनल कर्मचारियों की समस्याओं को भी गम्भीरता से उठाते हुए समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग की।
अल्मोड़ा के एक होटल के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में विजय सिंह अधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी अपने अध्यक्ष संजय कुण्डलिया जी के नेतृत्व में राज्य के लोगों के सामने एक राजनीतिक विकल्प देने जा रहा ही। जो समग्र उत्तराखंड को एक विकसित राज्य बनाने के लिए संकल्पित है। पार्टी आने वाले चुनाव में प्रदेश के 70 के 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और विजई होगी। उन्होंने कहा कि ‘उत्तराखंड सरकार ने अब प्रदेश के लोगों को दमन करना शुरू कर दिया है। प्रदेश के हजारों परिवार अब ऐसे संकट से घिरने जा रहे हैं जिनके सामने रोजी-रोटी का आभाव हो सकता है। कहा कि राज्य में उपनल कर्मियों के साथ जो दुर्व्यवहार और सौतेलापन सरकार ने अख्तियार किया है वह बहुत ही निंदनीय है। अगर एक दफ्तर में 2 लोग एक ही काम कर रहे हों तो उन्हें एक समान वेतन मिलना चाहिए कि नहीं इसका जवाब हर कोई दे सकता है। नियमित कर्मचारियों के वेतन आसमान पर हैं और वही उपनल कर्मियों के वेतन बेहद कम हैं। समान कार्य के लिए समान वेतन होना एक जायज मांग है। कई विभागों में ऐसा देखा गया है कि उपनल कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाने की कोशिश कर रही सरकार उसी पद पर अब नियमित कर्मचारी नियुक्त करने जा रही है। कहा कि यह कैसी नीती राज्य सरकार की है जहां 22 हजार परिवारों को रोजी रोटी छीनने का काम राज्य सरकार करने जा रही है। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी इसकी निंदा करता है और वह उपनल कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर साथ खड़ा रहेगा जब तक उनको इंसाफ मिल नहीं जाता।
उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के शंकर दत्त जोशी- संयोजक द्वाराहाट ने कहा ‘उत्तराखंड के सैकड़ों लोक कलाकारों के साथ जो हो रहा है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। स्थिति ऐसी हो गई है कि दो वक्त की रोटियों का बंदोबस्त करना मुश्किल हो चुका है। लोक कलाकारों का इससे पहले इस तरह बुरा हाल कभी नहीं हुआ था। सरकार के विभागों द्वारा किए गए वादा एवं उसके अमल में बहुत फर्क दिखाई दे रहा है। लोक कलाकारों को लॉकडाउन में वैसे ही काम की बहुत किल्लत थी, लेकिन सरकारी वादे और आश्वासन के बाद भी उन्हें काम नहीं मिल पाया है। अल्मोड़ा के जो लोक कलाकार हैं। उनका कहना है कि हमें एक ऑडिशन के लिए देहरादून जाना पड़ता है जहां न रहने की व्यवस्था है और ना ही खाने पीने की। हमारे पास इतने पैसे भी नहीं हैं कि हम अपने रहने का इंतजाम देहरादून में करें। सरकार अपने पोर्टल पर जितने भी कलाकारों का पंजीकरण ले चुका है उन सभी को काम दे ताकि वे अपने बेरोजगारी दूर कर सकें और अपने घर परिवार का भरण पोषण कर सके।
अमर सिंह संयोजक सल्ट ने स्थानीय मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जिले में स्वास्थ्य और बेरोजगारी की समस्या चरम पर है। बड़ी राजनीतिक
दल दिल्ली से उत्तराखंड के किस्मत का फैसला लिखते और मिटाते हैं और यह सिलसिला बरसों से चलता आ रहा है। अब समय आ गया है कि हमें अपने क्षेत्र के राजनीतिक दल जैसे उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी द्वारा हर स्थानीय मुद्दों का हल निकालना ही पड़ेगा। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी उत्तराखंड के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और वह उत्तराखंड के संपूर्ण एवं समग्र विकास का रोड मैप उत्तराखंड वासियों को देने जा रहा है। प्रेस वार्ता में उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी कि ओर से विजय सिंह अधिकारी संयोजक सोमेश्वर, शंकर दत्त जोशी संयोजक द्वाराहाट, अमर सिंह संयोजक सल्ट एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *