देहरादून ब्रेकिंग : उधर बजट सत्र, इधर विधान भवन पर प्रदर्शन

देहरादून। भराड़ीसैण में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य अभिभाषण के साथ विधानसभा के बजट सत्र का आरंभ हुआ तो देहरादून में समूचा विपक्ष विधानभवन के बाहर…

देहरादून। भराड़ीसैण में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य अभिभाषण के साथ विधानसभा के बजट सत्र का आरंभ हुआ तो देहरादून में समूचा विपक्ष विधानभवन के बाहर आ डटा। विपक्ष के नेताओं ने विधान भवन के प्रवेश द्वार पर ताला जड़ने का प्रयास किया तो पुलिस से उनकी धक्का मुक्की भी हो गई।
हरिद्वार अपडेट: देवर —भाभी के थे जंगल में पेड़ से लटके मिले शव, प्रेम प्रकरण के चलते हरियाणा के रेवाड़ी से भागे थे कुछ दिन पहले

देहरादून में उत्त्तराखण्ड कांग्रेस के पूर्व अध्य्क्ष किशोर उपाध्याय,समाजवादी पार्टी व सीपीआई कार्यकर्ताओं के साथ विधान भवन पर जोरदार प्रदर्शन किया।
मुंबई ब्रेकिंग : अब पुलिस बोली अंबानी के घर के बाहर जिलेटन मिलने वाली घटना से जैश उल हिंद का कनेक्शन नहीं

कांग्रेस,सपा व वामपंथी दलों से जुड़े प्रदर्शनकारी “ग्रीष्म-शीत सब धोखा है भराड़ीसैण को स्थाई राजधानी घोषित करो मौका है’’ जैसे नारे लगा रहे थे।
भारी संख्या में कार्यकर्ता किशोर उपाध्यक्ष, एसएन सचान प्रदेश अध्यक्ष सपा एवं सीपीआई के समर भण्डारी की उपस्थिति में एकत्रित हुए एवं सरकार से भराड़ीसैण को स्थाई राजधानी घोषित करने की मांग की। तीनों दलों के कार्यकर्ता विधान भवन के द्वार पर काफी देर तक नारेबाजी करते रहे। यहीं पुलिस प्रशासन के साथ उनकी तीखी नोंकझोंक हुई।

हल्द्वानी : बाइक पर रैकी, सिटी हौंडा से लूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *