HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड : बुधवार को फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानिए हल्द्वानी-देहरादून में...

उत्तराखंड : बुधवार को फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानिए हल्द्वानी-देहरादून में आज का रेट

नई दिल्ली/देहरादून। तेल कंपनियों ने आज बुधवार को फिर Petrol and Diesel के दामों में बढ़ोतरी की है। आज 9वें दिन देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में 8वीं बार वृद्धि की गई है। पेट्रोल के दाम 76 से 85 पैसे तक बढ़े हैं तो डीजल के दाम भी 67 से 75 पैसे तक बढ़े हैं।

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 80 पैसे की बढ़त के बाद 101.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़त के बाद 92.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 पैसे बढ़कर 115.88 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। वहीं 75 पैसे बढ़कर डीजल के दाम 100.10 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी। News WhatsApp Group Join Click Now

देहरादून में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol and Diesel Price in Dehradun)
बुधवार को देहरादून में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त दर्ज की जा रही है। ऐसा लग रहा है कि जल्‍द ही पेट्रोल की कीमतें सैकड़ा पार कर लेंगी। जिससे जनता पर मंहगाई की ज्‍यादा मार पड़ सकती है। बुधवार को देहरादून में डीजल 92.92 रुपये प्रति लीटर तो पेट्रोल 99.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

हल्द्वानी में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol and Diesel Price in Haldwani)
हल्द्वानी में बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे और डीजल की कीमतों में 70 पैसे की वद्धि दर्ज की गई है। इसके साथ हल्द्वानी में पेट्रोल 97.80 पैसे और डीजल 91.39 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बीते नौ दिनों में आठ दिन तेल की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। यानी बीते नौ दिनों में पेट्रोल 4.55 पैसे डीजल में डीजल में 4.82 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

हर दिन जारी होती हैं कीमतें
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

Uttarakhand : मंत्रियों के विभागों की अधिसूचना पर राज्यपाल की लगी मुहर, देखिए पूरी सूची

दुःखद : बागपत में नैनीताल पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट, सिपाही की मौत, अन्य घायल

उत्तराखंड : सीएम धामी ने मंत्रियों को सौंपे विभाग, जानें किसे मिला कौन सा विभाग, देखें पूरी सूची

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments