HomeBreaking Newsउत्तराखंड : चौकी इंचार्ज 01 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

उत्तराखंड : चौकी इंचार्ज 01 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किए जाने की जरूरत है, ताकि आम जन का व्यवस्था के प्रति सम्मान बना रहे। देहरादून में विजिलेंस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में देहरादून आईसीबीटी चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र खुगशाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ISBT CHOWKI INCHARGE ARRESTED

विजिलेंस के अनुसार पीड़ित ने सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके दोस्त और अन्य तीन लोगों के खिलाफ जावेद नाम के व्यक्ति ने बजांरावाला देहरादून में भूमि विवाद से संबंधित एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसकी जांच ISBT चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल के पास है।

मुकदमे से नाम हटाने की एवज में मांगी रिश्वत

शिकायत में कहा गया है कि चौकी इंचार्ज ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे लगाकर बंद करने का भय दिखाकर जांच से उसके दोस्तों का नाम हटाए जाने के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। पीड़ित और उसके दोस्त रिश्वत नहीं देना चाहते हैं और चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं।

रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार

इस शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून ने जांच किए जाने के बाद मामला सही पाए जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया। टीम ने नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए 14 मई को उपनिरीक्षक देवेंद्र खुगशाल चौकी प्रभारी आईएसबीटी अंतर्गत थाना पटेलनगर, देहरादून को पीड़ित से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

निदेशक सतर्कता वी मुरुगेशन ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments