सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। सल्ट पुलिस ने बगैर सत्यापन किरायेदार रखने पर एक मकान मालिक का 5 हजार रूपये का चालान किया है।

थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के झिमार, डोटियाल, मानिला में सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमें 20 किराएदार व मजदूरों के सत्यापन किये गये।
चेकिंग के दौरान बिना सत्यापन किराएदार रखने वाले 01 मकान मालिक के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 5,000 रुपये का नगद चालान किया गया।
साथ ही बिना सत्यापन फड़/फेरी/मजदूरी करने वाले कुल 04 बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। थाना सल्ट द्वारा लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।