नई दिल्ली। पूरे उत्तर भारत जि थर्रा देने वाले भूकम्प का केंद्र तजाकिस्तान में बताया जा रहा है। दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल के अलावा, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी झटके मह्सूस किए गये हैं। 10 बजकर 31 मिनट पर रिक्टर स्केल पर 6 तीव्रता वाला भूकम्प आया है। अभी कहीं से नुकसान की जानकारी नहीं है।
इससे पहले की हमारी खबर
अभी अभी : उत्तरकाशी, दून और हरिद्वार में भूकम्प, डरे हुये लोग घरों से निकले
उत्तरकाशी। यहां अभी अभी भूकम्प के झटके मह्सूस किए गये हैं। डरे हुये लोग घरों से बाहर निकल आये। भूकम्प 10 बजकर 35 मिनट पर आया। रुडकी, हरिद्वार और देहरादून में भी झटके मह्सूस किए गये । दिल्ली एनसीआर में भी हल्के झटके महसूस किए फाए। और विवरण की प्रतीक्षा है।