आपदा राहत व सुरक्षा के होंगे सार्थक प्रयास
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। गत दिनों भारी बारिश के बाद नागरिक चिकित्सालय रानीखेत को पहुंचे नुकसान का जायजा लेने विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल अस्पताल परिसर पहुंचे और वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने आश्वस्त किया कि आपदा राहत की त्वरित योजना के तहत बाउंड्री वॉल, रिटर्निंग वॉल तथा पार्किंग निर्माण किया जायेगा।
ज्ञात रहे कि नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में कुछ दिन पूर्व लगातार भारी बारिश के बाद अस्पताल भवन से लगता हुआ हिस्सा राष्ट्रीय मार्ग धंस गया। जिस कारण अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को अन्यत्र शिफ्ट किया।
आज विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने विभाग के साथ स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, सीएमएस संदीप कुमार दीक्षित तथा निर्माण खंड से जे.ई तुलाराम मौजूद थे।
इस दौरान सीएमएस संदीप दीक्षित ने विधायक को अस्पताल की समस्याओं से अवगत करवाया। विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आपदा त्वरित योजना द्वारा बाउंड्री वॉल, रिटर्निंग वॉल तथा पार्किंग निर्माण करवायेंगे।
अस्पताल की दिशा व दशा सुधारी जाएगी। उन्होंने विभाग को कहा है की शीघ्र ही घटना स्थल का बजट खर्च ब्यौरा भेजे। वे जल्द ही सरकार द्वारा अस्पताल भवन तथा अन्य समस्याओं के लिए बढ़े बजट पर कार्य करेंगे। उनके साथ विधायक प्रतिनिधि हर्ष पंत, छावनी परिषद के एकल सदस्य मोहन नेगी, व्यापार मंडल महामंत्री संदीप गोयल, मंजीत भगत, शंकर ठाकुर, राम सिंह आदि लोग थे।