HomeUttarakhandDehradunUttarakhand : परिवहन विभाग में कई ARTO-RTO के तबादले, सुनील शर्मा बने...

Uttarakhand : परिवहन विभाग में कई ARTO-RTO के तबादले, सुनील शर्मा बने हल्द्वानी आरटीओ प्रशासन

Uttarakhand News | परिवहन विभाग में चार आरटीओ समेत एआरटीओ, टीटीओ के तबादले किए गए। शनिवार को सचिव परिवहन बृजेश कुमार संत ने सभी अफसरों को तत्काल तैनाती के आदेश दिए हैं। आरटीओ प्रशासन देहरादून सुनील शर्मा का तबादला आरटीओ प्रशासन हल्द्वानी के पद पर किया गया है। उनके स्थान पर आरटीओ प्रशासन देहरादून संदीप सैनी को स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार आरटीओ प्रवर्तन देहरादून शैलेश तिवारी को परिवहन मुख्यालय में सहायक परिवहन आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है। उनकी जगह सहायक परिवहन आयुक्त अनीता चमोला को आरटीओ प्रवर्तन देहरादून बनाया गया है।

एआरटीओ प्रशासन देहरादून नवीन कुमार सिंह को एआरटीओ प्रवर्तन रुद्रपुर, एआरटीओ प्रवर्तन हरिद्वार रश्मि पंत को एआरटीओ प्रवर्तन ऋषिकेश, प्रभारी एआरटीओ प्रवर्तन काशीपुर जितेंद्र बहादुर चंद को प्रभारी एआरटीओ प्रशासन रुड़की, एआरटीओ प्रशासन हरिद्वार पंकज श्रीवास्तव को एआरटीओ प्रशासन देहरादून, एआरटीओ प्रशासन रुड़की एल्विन रॉक्सी को एआरटीओ प्रशासन कर्णप्रयाग, प्रभारी एआरटीओ प्रवर्तन रुद्रपुर निखिल शर्मा को प्रभारी एआरटीओ प्रशासन हरिद्वार, एआरटीओ प्रशासन रुद्रपुर चक्रपाणि मिश्रा को एआरटीओ प्रशासन देहरादून, एआरटीओ प्रशासन काशीपुर विमल पांडे को एआरटीओ प्रवर्तन काशीपुर, एआरटीओ प्रवर्तन ऋषिकेश मोहित कोठारी को एआरटीओ प्रशासन रुद्रपुर, एआरटीओ मुख्यालय पूजा नयाल को एआरटीओ प्रशासन काशीपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

संभागीय निरीक्षक हरिद्वार प्रदीप रौथाण को संभागीय निरीक्षक ऋषिकेश, संभागीय निरीक्षक पौड़ी आनंदवर्धन को संभागीय निरीक्षक हरिद्वार, संभागीय निरीक्षक ऋषिकेश रोमेश अग्रवाल को संभागीय निरीक्षक टिहरी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार, परिवहन कर अधिकारी बागेश्वर हरीश रावल को परिवहन कर अधिकारी इंटरसेप्टर रुड़की, परिवहन कर अधिकारी कोटद्वार शशि दूबे को प्रभारी एआरटीओ प्रवर्तन कोटद्वार के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments