उत्तराखंड : KBC में 25 लाख की लॉटरी का लालच और ठग लिए 26 लाख, अब हुआ गिरफ्तार

पिथौरागढ़ समाचार | पिथौरागढ़ पुलिस ने KBC कॉन्टेस्ट में 25 लाख की लॉटरी लगने का लालच देकर 26 लाख रुपये हड़पने वाले साइबर ठग को…

उत्तराखंड : KBC में 25 लाख की लॉटरी का लालच और ठग लिए 26 लाख, अब हुआ गिरफ्तार

पिथौरागढ़ समाचार | पिथौरागढ़ पुलिस ने KBC कॉन्टेस्ट में 25 लाख की लॉटरी लगने का लालच देकर 26 लाख रुपये हड़पने वाले साइबर ठग को केन्द्रपारा, उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। ठगी के इस मामले को सितम्बर 2022 में अंजाम दिया गया था।

दरअसल, 4 जनवरी 2023 को शिकायतकर्ता राजेन्द्र सिंह कार्की, निवासी- बनकोट, गणाई गंगोलीहाट बेरीनाग ने थाना बेरीनाग में तहरीर दी गई थी कि, 20 सितम्बर 2022 को उन्हें व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नम्बर से मैसेज आया, जिसमें 25,00000/- रु. (पच्चीस लाख रुपये) की लॉटरी के बारे में बताया गया तथा उक्त व्यक्ति ने स्वयं को KBC कस्टमर मैनेजर मुम्बई, राजेश शर्मा बताया। जिसके पश्चात उक्त व्यक्ति ने लॉटरी मैनेजर जसपाल सिंह का नम्बर दिया, जसपाल ने 12100 रु. टैक्स पे करने तथा 15 दिन में लॉटरी का पैंसा खाते में आने की जानकारी दी। इस प्रकार उक्त व्यक्तियों ने वादी से कम्पनी के अन्य चार्ज जमा करने के नाम पर कुल- 26,00000/- रु. (छब्बीस लाख रुपये) की ठगी कर ली।

वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में अज्ञात अभियुक्त गणों, राजेश शर्मा व जसपाल सिंह के विरुद्ध धारा 420 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना उ.नि. हरीश पुरी, चौकी प्रभारी चौकोड़ी द्वारा सम्पादित की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम ने साइबर सैल की मदद से गहन पतारसी- सुरागरसी करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त- एस.के. अफरोज अली पुत्र एस.के. कमर अली उम्र- 26 वर्ष, निवासी- मिर्जा पटना गुआलसिंह केन्द्रपारा, ठाकुरपटना उड़ीसा को उसके घर से गिरफ्तार किया तथा अभियुक्त की पत्नी अजमेरी खानम, निवासी उपरोक्त को धारा- 41(क) सीआरपीसी का नोटिस दिया गया है। अभियुक्त एस.के. अफरोज अली, उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में उ.नि. हरीश सिंह- चौकी प्रभारी पनार, हेड का. विजेन्द्र बिष्ट, का. संजय चौहान और साइबर टीम में उ.नि. मनोज पाण्डेय- प्रभारी साइबर सैल, उ.नि. पंकज तिवारी, हेड का. हेम चन्द्र सिंह- सर्विलांस सैल, का. मनोज कुमार, का. विपिन ओली शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *