देहरादून। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग का आज का कोरोना बुलेटिन प्राप्त हो गया है। आज प्रदेश में कोरोना के 411 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 13636 पहुंच गया है,आज 301 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 9433 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज प्रदेश में नौ मौते भी हुई हैं। इनमें से एसटीएच हल्द्वानी में हुई चार मौते भी शामिल हैं।
गुरुवार की सायं के स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 411 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, जिनमें उधम सिंह नगर से 125, हरिद्वार से 115, देहरादून जिले से 87, नैनीताल जिले से 47 ,पौडी से 6, टिहरी से 17,चंपावत से 2 ,अल्मोड़ा 2,बागेश्वर से 1 और चमोली से 9 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक जांच के लिए भेजे गए 250500 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 15928 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 13636 मरीजों में से 9433 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 50 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं 187 संक्रमित की मौत हो चुकी है।
राज्य में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 3966 है जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बाद मरने वालों की संख्या नौ रही। इनमें एम्स में 74 साल की महिला, 18 लड़की, 45साल का व्यक्ति, 62 वर्षीय वृद्ध, दून मेडिकल कालेज में 72 वर्षीय एक वृद्ध और एसटीएच हल्द्वानी में 75 साल का बुजुर्ग, 36 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय महिला और 63 साल के एक बुजुर्ग शामिल हैं।
कोरोना ब्रेकिंग : उत्तराखंड फिर कोरोना विस्फोट, 411 नए डिटेक्ट, 9 ने दम तोड़ा, 301 कोरोना को हरा कर घर भी लौटे
देहरादून। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग का आज का कोरोना बुलेटिन प्राप्त हो गया है। आज प्रदेश में कोरोना के 411 नए मामले सामने आए…