लालकुआं में किच्छा का युवक स्मैक के साथ गिरफ्तार

लालकुआं समाचार | कोतवाली पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर के पास टांडा रेंज स्थित डॏर्बी फील्ड के…

लालकुआं में किच्छा का युवक स्मैक के साथ गिरफ्तार

लालकुआं समाचार | कोतवाली पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर के पास टांडा रेंज स्थित डॏर्बी फील्ड के पास से एक स्मैक तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसके पास से 6.09 ग्राम स्मैक व 4990 रुपए बरामद किए है साथ ही स्मैक तस्करी के लिए उपयोग में लाई गई मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिए है। आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

बताते चले कि लालकुआं नगर के साथ ही बिंदुखत्ता व बरेली रोड के गांवों में स्मैक व अन्य नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिस कारण युवा पीढ़ी नशे के गर्त में डूबती जा रही है। जिसको देखते हुए कोतवाली पुलिस ने स्मैक व अन्य नशे के खिलाफ अभियान चलाया है। इसी क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं संगीता के दिशा-निर्देशन पर कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह नेगी ने सोमवार देर शाम क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया।

अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की नगर से समीप टांडा रेंज स्थित डॏर्बी फील्ड के पास एक युवक बाईक से स्मैक की तस्करी के लिए खड़ा है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्मैक तस्कर को दबोच लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम जय प्रकाश पुत्र मूल चन्द्र कोहली निवासी रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर चार थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर बताया।

तलाशी लेने पर उसके पास से 6.09 ग्राम स्मैक बरामद हुई साथ ही स्मैक बेचने से प्राप्त 4990 रुपये भी बरामद हुए, वहीं पुलिस ने स्मैक तस्करी के लिए लाई गई बाइक संख्या UK06-BB-4002 को जब्त कर उसे सीज कर दिया। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली में एनडीपीएस की धारा- 8/21के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है और आगे भी चलता रहेगा उन्होंने कहा कि बीते दिनों भी पुलिस द्वारा स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा गया है। इधर पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेन्द्र सिंह नेगी, कांस्टेबल कमल बिष्ट, आनन्दपुरी, प्रहलाद मर्तोलिया अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *