उत्तराखंड : मम्मी-पापा छोड़ 7 साल का बच्चा बोलने लगा अम्मी-अब्बू, पढ़ें खबर

देहरादून समाचार | सात वर्ष का जो बच्चा मम्मी-पाप बोलते हुए बड़ा हो रहा हो और वह अचानक अम्मी और अब्बू बोलने लगे तो हैरानी…

देहरादून समाचार | सात वर्ष का जो बच्चा मम्मी-पाप बोलते हुए बड़ा हो रहा हो और वह अचानक अम्मी और अब्बू बोलने लगे तो हैरानी जरूर होगी। इस तरह का एक मामला देहरादून में सामने आया है।

बच्चे के माता-पिता ने आरोप लगाए कि उनके बच्चे में अंग्रेजी की किताब पड़कर असामान्य बदलाव आया है। जिस किताब में मात-पिता को मदर-फादर लिखा जाना चाहिए था, उसमें अम्मी-अब्बू लिखा है। बच्चे के पिता ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी सोनिका से की है। जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपी है।

जिलाधिकारी से यह शिकायत देहरादून निवासी मनीष मित्तल ने की है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा सात साल का है और आइसीएसई बोर्ड के स्कूल में कक्षा दो में पढ़ता है। अंग्रेजी विषय की गुलमोहर-दो नाम की पुस्तक के एक पाठ में मदर-फादर की जगह अम्मी-अब्बू लिखा गया है, जो कि घोर आपत्ति का विषय है।

उन्होंने कहा कि इस पुस्तक का प्रकाशन ओरिएंट ब्लैक स्वान हैदराबाद ने किया है। साथ ही आरोप लगाया कि अंग्रेजी की पुस्तक में इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया है, क्योंकि उर्दू की पुस्तक में इस तरह के शब्द उपयुक्त हो सकते हैं, लेकिन अंग्रेजी की पुस्तक में ऐसे शब्दों का प्रयोग पूरी तरह अनुचित है।

मनीष मित्तल ने जिलाधिकारी से ऐसी पुस्तक पर रोक लगाने के साथ जांच की मांग भी उठाई। वहीं, जिलाधिकारी ने इस प्रकरण को मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया है। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तलब की है।

देश में कोरोना से 11 मरीजों की मौत, 1912 नए मामले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *