ब्रेकिंग न्यूज : बंशी ने नेता प्रतिपक्ष को कहा बुढ़िया, इंदिरा बोलीं- मानहानि के केस के बारे में सोचूंगी

हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर प्रतिकूल टिप्पणी करके अपने सिर मुसीबत ले ली है। भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बंशीधर भगत ने ऐसी टिप्पणी कर दी कि जिसे उनके कार्यकर्ताओं ने तो हंसते हुए पचा लिया लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह टिप्पणी बहुत नागवार गुजरी हैं। अपने संबोधन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा विधायकों से संपर्क करने का दावा किया था, इसके बाद वे बोले एक बुढ़िया से कौन संपर्क करेगा। दूसरी ओर भगत को जवाब देते हुए डा. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि इस तरह की बात करने वालों को अपने दिमाग का चेकअप करा लेना चाहिए। अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले में मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। दूरी ओर इस मामले को लेकर कांग्रेस व युवक कांग्रेस भी भगत को घेरने की तैयारी में जुट गई है।