अल्मोड़ा : आज मिले 376 नए कोरोना संक्रमित, अब तक 7 हजार 378 लोग जीत चुके हैं कोरोना से जंग, एक्टिव केस 1456
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में फिलहाल कोरोना संक्रमण से राहत मिलती नही दिख रही है। आज यहां बीते 24 घंटों में नए 376 कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं, जबकि 03 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मौत हो गई है।
यहां अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 8942 हो चुका है, जबकि 7378 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं। एक्टिव केस यहां 1456 बताये जा रहे है। वहीं अब तक 108 लोगों की जान कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से गई है।
BAGESHWER BREAKING: बागेश्वर में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत, 130 नये केस सामने आए
मिली जानकारी की अनुसार ब्लाक ताकुला से 78, ताड़ीखेत 38, द्वाराहाट 13, स्याल्दे 23, हवालबाग 11, लमगड़ा 84, स्याल्दे 23, रानीखेत लोकल 22, भैसियाछाना 31, भिकियासैंण 02, धौलादेवी 16, चौखुटिया 01 के अलावा 35 केस अल्मोड़ा लोकल व आस-पास के स्थानों के है।
ALMORA NEWS: 17 मई को बंद रहेगा रैमजे का कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, अन्य सेंटर खुले रहेंगे
ALMORA BREAKING: कोरोना संक्रमण की चपेट में आया उडियारी गांव, एसडीएम ने बनाया माइक्रो कंटेनमेंट जोन
BREAKING NEWS: बागेश्वर में नये एडीएम ने संभाला कार्यभार