बागेश्वरः मनमर्जी से सड़क व पेड़ काटे, अब तक कोई कार्रवाई नहीं

नाराज ग्रामीण एसडीएम से मिले, ज्ञापन सौंपा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिले के गरुड़ तहसील अंतर्गत ग्वाड़़ पजेणा गांव में एक ग्रामीण द्वारा अवैध रूप से…

नाराज ग्रामीण एसडीएम से मिले, ज्ञापन सौंपा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिले के गरुड़ तहसील अंतर्गत ग्वाड़़ पजेणा गांव में एक ग्रामीण द्वारा अवैध रूप से 500 मीटर सड़़क काटे जाने और पेड़ गिराए जाने के मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों में गुस्सा है। यह मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि यदि जल्द आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे।

ग्वाड़ पजेणा के ग्रामीण गत शुक्रवार को एसडीएम राजकुमार पांडेय से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा और उन्हें अपनी समस्या बताई। ग्रामीणों का कहना है कि वन पंचायत ग्वाड़ पजेणा में गांव के ही प्रकाश गोस्वामी पुत्र स्व. मोहन नाथ गोस्वामी ने बगैर अनुमति तथा किसी सूचना के अवैध खनन तथा चीड़ के पेड़ काट दिए। अक्टूबर में पूर्व तथा वर्तमान सरपंच चम्पा देवी पत्नी सुंदर सिंह ने अवैध खनन व चीड़ के पेट काटना बंद करने को कहा, तो आरोपी ने उन्हें डराया-धमकाया। साथ ही गाली-गलौज के साथ अभद्रता की। ग्रामीणों ने भी उसे कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना।

ग्रामीणों ने बताया कि चीड़़ के पेड़ों का कटान रात में हुआ और मना करने पर आरोपी व्यक्ति ने आत्महत्या कर ग्रामीणों को फंसाने की धमकी दी। उन्होंने प्रशासन से मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में गंगा सिंह, हरीश सिंह, गोपाल सिंह, आनंद सिंह, लाल सिंह, दीपा, मोहनीी, मधुली, प्रेमा, मीरा, कला देवी, जानकी, ममता, तुलसी, निर्मला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *