उत्तराखंड : मजदूरी कर लौट रहे युवक को गुलदार ने बनाया निवाला, घर में कोहराम

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के डुंडा ब्लॉक के पैंथर गांव निवासी एक युवक को गुलदार ने शिकार बना लिया। युवक की मौत हो गई। युवक की…

गुलदार ने 13 बकरियों को बनाया शिकार

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के डुंडा ब्लॉक के पैंथर गांव निवासी एक युवक को गुलदार ने शिकार बना लिया। युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है। वहीं गुलदार के हमले से गांव वाले दहशत में हैं और वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के डुंडा ब्लॉक का पैंथर गांव निवासी 35 वर्षीय मगन लाल शनिवार शाम गुलदार का शिकार हो गया। पैंथर गांव के स्थानीय निवासी आलेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मगन लाल ब्रमखाल में मजदूरी करता था जो रोज शाम को अपने घर पैंथर के पास बदली गांव आता था।

शनिवार की शाम मगन लाल को घर लौटने में देर हो गई और स्‍वजनों ने सोचा कि काम में देर हो गई होगी तो शायद ब्रह्मखाल में रुक गया होगा। जब रविवार सुबह गांव के लोग ब्रमखाल गए तो रास्ते में मगन का शव देखा। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना परिवार को दी गई।

आलेंद्र ने बताया कि यमनोत्री हाइवे से गांव आने वाले रास्ते में मगन का शव मिला है, मृतक के गले में गुलदार के दांतों के निशान हैं। आलेंद्र के बताया कि इस घटना से क्षेत्र में डर का माहौल बन गया है। आए दिन महिलाएं और स्कूली बच्चे इस रास्ते पर आवाजाही करते हैं। ग्रामीणों ने जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

Uttarakhand : शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने तोड़ा मिथक, बने पांचवी बार विधायक

हल्द्वानी जा रही कार खाई में गिरी, 01 की मौत, 03 गम्भीर

उत्तराखंड : डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनन्द भरणे प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *