उत्तराखंड : नववर्ष पर पर्यटकों के लिए गाइडलाइन जारी, एक क्लिक में पढ़ें

देहरादून| नववर्ष का जश्न मनाने उत्तराखंड आ रहे है तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। जी हां राज्य सरकार ने पर्यटकों की सुरक्षा…

उत्तराखंड में नववर्ष पर पर्यटकों के लिए गाइडलाइन जारी, एक क्लिक में पढ़ें

देहरादून| नववर्ष का जश्न मनाने उत्तराखंड आ रहे है तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। जी हां राज्य सरकार ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी की है।

नए साल पर उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं जगह-जगह चेकिंग की जा रही हैं। इसके साथ ही असामाजिक और अराजक तत्वों पर खास नजर रखी जा रही। इस दौरान अफवाह फैलाने वालों पर भी खुफिया एजेंसियों की कड़ी नजर रहेगी। ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ उन पर मुकदमें दर्ज किए जा सकते हैं। अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक व सभी एसएसपी और पुलिस अधीक्षक को दिशा-निर्देश दिए हैं। बता दें कि, नैनीताल, मसूरी, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार समेत तमाम स्थलों में अधिकांश होटल फुल हो चुके हैं।

पुलिस इन दिशा-निर्देशों का कराएगी कड़ाई से पालन

➡️ पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात होगा।
➡️ ट्रैफिक के सुचारु रूप से संचालन के लिए सड़कों व चौराहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी।
➡️ शराब, ड्रग्स का सेवन कर वाहन चालकों की जांच व उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।
➡️ ऐसे मामलों में दंड के संबंध में फलैक्सी बोर्ड के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।

➡️ होटल, बार, पब और रेस्टोरेंट में ध्वनि प्रदूषण के संबंध में न्यायालयों के आदेश का पालन करना होगा।
➡️ मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों से स्टंट्स पर नियंत्रण किया जाएगा।
➡️ सिनेमाघरों व शॉपिंग माल में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात होगा।
➡️ अग्निशमन सेवा को विशेष रूप से सक्रिय एवं तत्पर रखा जाएगा।

➡️ कोविड महामारी के नियंत्रण के लिए केंद्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाएगा।
➡️ सोशल मीडिया पर अराजक तत्वों पर कड़ी नजर होगी। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट को सोशल मीडिया प्रकोष्ठ तत्काल हटाएगा और अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करेगा।
➡️ अराजक व अवांछित तत्वों के राज्य में प्रवेश को रोकने के लिए सीमाओं पर बैरिकैटिंग की पर्याप्त व्यवस्था होगी।
➡️ अवांछित तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए एलआईयू को अलर्ट पर रखा गया है।

साल के आखिरी दिन दर्दनाक हादसा – बस, कार की भिडंत में 9 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *