गुजरात के नवसारी में बस, कार की भिडंत में नौ लोगों की मौत, कई घायल

नवसारी| गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार सुबह एक फॉर्च्यूनर कार और बस की भीषण टक्कर हो गई। हादसे 9 की मौत हो गई। 30…

नवसारी| गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार सुबह एक फॉर्च्यूनर कार और बस की भीषण टक्कर हो गई। हादसे 9 की मौत हो गई। 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा इतना भयानक था कि घटना के बाद ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया, जिसका इलाज जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लग्जरी बस अहमदाबाद से वलसाड जा रही थी। घटना जिले के वेसवां गांव में हुई है।

पुलिस उपाधीक्षक वीएन पटेल ने बताया कि अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर तड़के बस और कार की आमने सामने की भीषण टक्कर में कार के परखचे उड़ गए। इस दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए। घायलों को आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रधानमंत्री ने शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवसारी में भीषण सड़क हादसे पर दुःख जताया है। मोदी ने ट्विटर पर कहा, “नवसारी में सड़क हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। मेरे संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे।” मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजनों को दो लाख रूपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। शाह ने कहा, “गुजरात के नवसारी में सड़क दुर्घटना दिल दहलाने वाली घटना है। इस हादसे में अपने परिजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदना। ईश्वर उन सभी को इस दुख और दर्द की घड़ी को सहन करने की ताकत दे। स्थानीय प्रशासन तत्काल घायलों की मदद के लिए आगे आएं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”

कार ड्राइवर को झपकी आने के बाद हादसा हुआ

वलसाड से भरूच एक फॉर्च्यूनर कार जा रही थी। अचानक ड्राइवर को झपकी आ गई। इसके बाद कार डिवाइडर से उछलकर दूसरी तरफ के ट्रैक पर बस से टकरा गई। मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई और 2 लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई। हादसा इतना भयानक था कि घटना के बाद बस ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *