बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : प्रदेश सरकार ने covid curfew को लेकर देर रात जारी की SOP, ध्यान से पढ़िये क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद

देहरादून। प्रदेश सरकार ने सोमवार देश रात curfew को लेकर एसओपी जारी कर दी है। इन 13 पृष्ठों की अधिसूचना में प्रदेश में पुन: बढ़ाये गये covid curfew को लेकर तमाम महत्वपूर्ण दिशा—निर्देश जारी किये गये हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
- curfew 29 जून, 2021 की प्रात: 6 बजे से 07 जुलाई, 2021 तक प्रात: 6 बजे तक जारी रहेगा।
- 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र—छात्राओं के कोचिंग संस्थान 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
- समस्त संरक्षित क्षेत्र टाइगर रिजर्व, चिड़ियाघर, पार्क व मनोरंजन केंद्र खोले जायेंगे। कोविड प्रोटोकॉल की अधिसूचना वन विभाग अलग से जारी करेगा।
- समस्त सब्जी, दूध, मिठाई, डेरी आदि की दुकानें सुबह 8 से सांय 7 बजे तक दैनिक रूप से खुले रहेंगे।
- 4 जुलाई रविवार बाजार बंद रहेगी। बाकी दिन खुलेंगी।
- होटल, रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जायेंगे। यह रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे।
- होटल की मिटिंग हॉल का प्रयोग 50 प्रतिशत क्षमता के साथ किया जा सकेगा।
- समस्त व्यापारिक संस्थान, प्रतिष्ठान सप्ताह में 6 दिन सुबह 8 से सांय 7 बजे तक खुले रहेंगे। खुले रहने के दिवस होंगे 29 जून मंगलवार, 30 जून बुधवार, 1 जुलाई बृहस्पतिवार, 2 जुलाई शुक्रवार, 03 जुलाई शनिवार तथा 5 जुलाई सोमवार। यानी 4 जुलाई रविवार को यह बंद रहेंगे।
अधिक जानकारी हेतु हमने आपकी सुविधा को देखते हुए पूरी एसओपी दी है, जिसे आप ध्यान से पढ़ लीजिएगा —
यहां पर covid curfew की पूरी SOP की PDF फाइल का लिंक भी दिया गया है आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है खबर के आखरी पेज के नीचे












ये रहा SOP का लिंक
Uttarakhand : हेडफोन लगा मोबाइल देख रहे थे अकाउंटेंट, बैटरी फटने से दर्दनाक मौत
ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
अन्य खबरें
Corona Update: कल के मुकाबले आज बढ़ी कोरोना केसों की संख्या, 120 नए मामले, तीन की मौत
रुद्रपुर/खटीमा ब्रेकिंग : रेलवे ट्रैक के पास मिला संदिग्ध परिस्थितियों में शव, जांच में जुटी पुलिस
रामनगर : यहां अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप, शिनाख्त के प्रयास जारी