Uttarakhand Breaking : पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, बीते दिनों एक ग्रामीण की ले ली थी जान, यही हत्यारा, संशय बरकरार

सीएनई रिपोर्टर कोटद्वार से राहत भरी ख़बर आई है। यहां गत दिनों एक ग्रामीण की जान लेने वाला गुलदार विभाग द्वारा लगाये गये पिंजरे में…

सीएनई रिपोर्टर

कोटद्वार से राहत भरी ख़बर आई है। यहां गत दिनों एक ग्रामीण की जान लेने वाला गुलदार विभाग द्वारा लगाये गये पिंजरे में कैद हो गया है। कई दिनों से क्षेत्र में इस गुलदार की जबरदस्त दहशत थी, जिससे अब ग्रामीणों को निजात मिल गई है। हालांकि इस बात की पड़ताल चल रही है कि यही वह हत्यारा गुलदार है या कोई अन्य।

जानकारी के अनुसार बीरोंखाल के भैंस्वाड़ा गांव में गुलदार का आतंक देखा जा रहा था। भैंस्वाड़ा निवासी दिनेश चंद्र ढौंडियाल की गुलदार के हमले में मौत हो गई थी। वहीं बहुत से पालतू मवेशियों को भी यह अपना निवाला बना चुका था। थलीसैंण के रेंज अधिकारी अनिल रावत ने इसकी पुष्टि की है। इधर ग्राम प्रधान सुरेंद्र ढौडियाल ने बताया कि रविवार सुबह करीब दस बजे स्थानीय निवासी दयाल सिंह दीवा की बकरी पर यह गुलदार झपटा था, जवाब में उस पर जब पत्थर बरसाये गये तो वह बकरी को छोड़कर भाग गया।

गुलदार की यह आदत में शुमार है कि वह जहां किसी जीव पर हमला करता है या उसे अधमरा कर छोड़ जाता है अगले रोज दोबारा वहां जरूर आता है। इस कारण उसे क्षेत्र में वन विभाग ने पिंजरा लगा दिया था, जिसमें वह फंस गया। डीएफओ पौड़ी मुकेश कुमार ने बताया कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ग्रामीण की जान लेने वाला यह वही गुलदार है अथवा कोई अन्य। अग्रिम कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद तय होगी।

मंगलवार को गुलदार का निवाला बना था युवक
भैंस्वाड़ा के रहने वाले युवक दिनेश चंद्र ढौंडियाल (38) मंगलवार सुबह जंगल में शौच के लिए गया था। वहां एक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीटकर काफी दूर तक ले गया था। बाद में राजस्व पुलिस ने युवक की लाश बरामद कर ली थी। उसका एक पैर गुलदार खा चुका था। जिसके बाद से क्षेत्र में जबरदस्त दहशत का माहौल बना हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *