उत्तराखंड सरकार ने साफ तौर पर कहा दो दिन बंद रहेंगे स्कूल

उत्तराखंड में लगातार चार दिन बंद रहेंगे स्कूल, 14 और 15 जुलाई को आदेश के मुताबिक स्कूल बंद रहेंगे, वहीं 16 जुलाई को रविवार और 17 जुलाई को हरेला पर्व की पूरे उत्तराखंड में छुट्टी रहेगी।
देहरादून | छात्र-छात्राएं, माता-पिता, अध्यापक और कर्मचारी आदि सभी अपने मन की असमंजस की स्थिति को साफ तौर पर दूर कर ले क्योंकि उत्तराखंड सरकार ने साफ तौर पर आदेश जारी करते हुए कहा कि, राज्य में लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन, जलभराव और सड़कें बंद होने की घटनाएं घटित हो रही हैं। जिस कारण उत्तराखंड के सभी जिलों में 14 और 15 जुलाई को समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों/कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में अपर सचिव सविन बंसल ने आदेश जारी किया है।
यानि 14 और 15 जुलाई को उत्तराखंड के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। हां इस बार स्कूल के अध्यापकों और कर्मचारियों के लिए भी यह अवकाश रहेगा।
बता दें कि, 14 और 15 जुलाई को आदेश के मुताबिक स्कूल बंद रहेंगे, वहीं 16 जुलाई को रविवार और 17 जुलाई को हरेला पर्व की पूरे उत्तराखंड में छुट्टी रहेगी। यानी देखा जाए तो लगातार चार दिन प्रदेश में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। नीचे देखें आदेश….
