HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड सरकार ने ऋषभ पंत को बनाया ब्रांड एंबेसडर, सीएम पुष्कर सिंह...

उत्तराखंड सरकार ने ऋषभ पंत को बनाया ब्रांड एंबेसडर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉल कर कही यह बात

देहरादून। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को साउथ अफ्रीका में होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले एक अच्छी खबर मिली है। जी हां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ पंत को राज्य का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। इसके बाद सीएम ने पंत के साथ वीडियो कॉल पर बात भी की।

पुष्कर सिंह धामी ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा कि भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल श्री ऋषभ पंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “राज्य ब्रांड एंबेसडर” नियुक्त किया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पंत को उत्तराखंड आने को कहा
दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटे ऋषभ पंत ने वीडियो कॉल के जरिए सीएम से बातचीत की। पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान ऋषभ पंत से उनका हाल चाल पूछा जिस पर पंत ने कहा कि सब बढ़िया है सर बस इन दिनों प्रैक्टिस में लगे हुए हैं। जिसके बाद पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें उत्तराखंड आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यहां बहुत सारे बच्चे हैं जिनके प्रेरणा हैं आप आकर उनसे मिल लीजिए, इसका जवाब देते हुए पंत ने कहा कि जल्द ही आता हूं सर।

Uttarakhand : यहां शांत मानी जाने वाली वादियों में सीडीओ के गनर की बंदूक से चली गोली, हड़कंप

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं पंत
बता दें कि ऋषभ पंत इस समय भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। पंत के अलावा इस टीम में विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर) ), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज. जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

हल्द्वानी : एसएसपी ने किए एसओजी के छह सिपाही नैनीताल पुलिस लाइन अटैच

हल्द्वानी ब्रेकिंग : जंगल में मिले शव की हुई शिनाख्त, यहां का रहने वाला था मृतक

उत्तराखंड के इस गांव में बर्फीली आंधी से उड़ीं 17 छतें, खुले आसमान में ग्रामीणों ने बिताई रात

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments