अल्मोड़ा : गणपति वंदना के साथ शास्त्रीय रागों पर आधारित बैठकी होली शुरू

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पौष माह के प्रथम रविवार से त्रिपुरा सुंदरी नव युवक कला केंद्र के कक्ष में कुमाउनी बैठक होली शुरू हो गयी है।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पौष माह के प्रथम रविवार से त्रिपुरा सुंदरी नव युवक कला केंद्र के कक्ष में कुमाउनी बैठक होली शुरू हो गयी है। शास्त्रीय रागों पर आधारित होली गायन गणपति की वंदना के साथ शुरू की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ होली गायक अमरनाथ भट्ट व एलके पंत ने परंपरा के अनुसार गुड तोड़ कर कक्ष में बैठे। सभी संगीत प्रेमियों का मुंह मीठा कराया। संगीतकार व प्रसिद्ध होली गायक अनिल सनवाल ने राग काफी में गणपति को ‘भज लीजे होली’ वंदना के साथ की। वरिष्ट होली गायक अमरनाथ भट्ट ने इसी राग में ‘कैसे रहूं घर आज बाजत बन सरस मुरलिया’ होली गाकर शमा बांध दिया।

वहीं होली गायक दीप जोशी ने जंगला काफी में ‘श्याम सुंदर से मिला दे’, होली गायक ललित प्रकाश ने ‘सिया राम आने में बड़ी देर भई’ होली गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं भय्यू त्रिपाठी ने ‘शिव सुमिरन जिन जाना होली’ गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान तबले पर राजेंद्र नयाल रूपेश जोशी, दिनकर पांडे, अशोक पांडे व शशि मोहन पांडे ने संगत की।

इससे पूर्व वरिष्ठ होली गायक अमरनाथ भट्ट व एलके पंत ने परंपरा के अनुसार गुड तोड़ कर कक्ष में बैठे सभी संगीत प्रेमियों का मुंह मीठा कराया। इस दौरान होली गायक ललित किशोर पंत, राघवेंद्र पंत, रमेश पांडे, अनिल तिवारी, दीपक जोशी, राजेंद्र तिवारी, विजय जोशी, संजय जोशी, सौम्या सनवाल, शगुन त्यागी व गर्वित तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *