उत्तराखंड, अच्छी ख़बर : नए संक्रमितों की संख्या में आई गिरावट, मरने वालों की भी संख्या कम, 8 हजार 164 लोगों ने जीत ली कोरोना से जंग
लगातार कोरोना संक्रमण से जूझ रहे प्रदेश के लिए आज राहत की ख़बर है।
यहां नए संक्रमितों और मौतों, दोनों का आंकड़ा कम हुआ है।
आज शनिवार को जारी हेल्थ बुलिटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों में 2903 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं मरने वालों की संख्या भी अन्य दिनों के मुकाबले बहुत कम है।
आज 64 लोगों की जान संक्रमण की वजह से गई है। 8 हजार 164 लोगों ने प्रदेश में कोरोना से जंग जीत ली है।
आज देहरादून में 610, हरिद्वार में 465, पौड़ी में 297, टिहरी गढ़वाल में 281, नैनीताल में 256, यूएस नगर 183, चमोली में 160, रुद्रप्रयाग में 131, पिथौरागढ़ में 112, चंपावत में 89, उतरकाशी में 58, बागेश्वर में 40 नए मरीज मिले है।
आप अपने जिले का हाल नीचे दिये गये चार्ट में देख सकते हैं —
Breaking : अल्मोड़ा में आज शनिवार को मिले 127 नए संक्रमित

Delhi में अचानक रोक दिया गया 18 प्लस का टीकारण, बोले केजरीवाल खत्म हो गई केंद्र से भेजी डोज
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now