24 उत्तराखंड गर्ल्स बटालियन के कैडिटों ने पूरे किए विभिन्न शिविरों के सोपान, अगला शिविर 20 फरवरी से, महानिदेशक ने प्राचार्य राज सिंह का जताया आभार

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी अल्मोड़ा स्थित 24 उत्तराखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर ग्रुप हैडक्वार्टर नैनीताल के तत्वावधान में 08 फ़रवरी 2021 से जवाहर…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

अल्मोड़ा स्थित 24 उत्तराखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर ग्रुप हैडक्वार्टर नैनीताल के तत्वावधान में 08 फ़रवरी 2021 से जवाहर नवोदय विध्यालय, गंगरकोट सुयालबारी के प्रांगण मे चल रहा है। चार शिविरों की श्रृंखला का प्रथम शिविर 08 फ़रवरी से 14 फरवरी तक एनसीसी सी सर्टिफिकेट के कैडेट के लिए सम्पन्न हुआ। इस शिविर में दो एएनओ और 106 बालिका कैडेट ने सैनिक प्रशिक्षण के गुर सीखे।
इस शृंखला का दूसरा शिविर 15 फ़रवरी से शुरू हो कर 18 फ़रवरी तक सम्पन्न हुआ जिसमें अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और डिडिहाट से कुल दो एएनओ और 157 बालिका कैडेट ने हिस्सा लिया। शिविर को सफलता पूर्वक पूर्ण करके कैडेट 19 फ़रवरी को अपने घर रवाना हुए। यह शिविर बी सर्टिफिकेट के कैडेट के लिए आयोजित किए जा रहे तीन शिविरों की श्रंखला में पहला शिविर था। इस शिविर में भी कैडेट ने ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट एवं फील्ड इंजीन्यरिंग एवं फ़ाइरिंग जैसी विविध सैन्य विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस शिविर के दौरान 18 फ़रवरी को देहारादून स्थित उत्तराखंड एनसीसी महानिर्देशालय के महानिर्देशक मेजर जनरल के जे बाबू, युद्ध सेवा मेडल ने शिविर का दौरा किया एवं शिविर में चल रही सभी गतिविधियों का परीक्षण किया। एनसीसी ग्रुप हैड्क्वार्टर नैनीताल के ग्रुप कमांडर कोमोडोर एस एस बल एवं 24 उत्तराखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी एवं कैंप कमांडेंट ले.कर्नल मनीष मोदी ने उन्हे शिविर में चल रही प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में अवगत किया। शिविर के संचालन एवं प्रशिक्षण के उच्च स्तर के किए महानिदेशक ने संतोष जताया। अपने दौरे के दौरान उन्होने जेएनवी के प्राध्यापक राज सिंह से भी मुलाक़ात की और जेएनवी में एनसीसी जूनियर विंग की शुरुआत करवाने के लिए एवं शिविर आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। अगला प्रशिक्षण शिविर 20 फ़रवरी से शुरू होगा जो 24 फ़रवरी तक चलेगा। इस शिविर में लोहाघाट, हल्द्वानी, रानीखेत, पाये गरुर और काँड़ा से लगभग 160 कैडेट हिस्सा लेंगे। कोरोना महामारी के चलते एहतियात के तौर पर शिविर को चार हिस्सों में बांटा गया है और महामारी से बचाव के सभी एहतियात बरते जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *