उत्तराखंड : फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट को UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर देखा जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद तमाम कागजों को वेरीफाई किया जाना है। जिसके लिए आयोग एक कार्यक्रम तैयार कर रहा है, जिस सम्बन्ध में शीघ्र ही निर्धारित तिथि, स्थान व समय की जानकारी आयोग की वेबसाइट के माध्यम से दी जायेंगी।
Uttarakhand : यहां पहाड़ी से गिरा विशालकाय बोल्डर, बाल-बाल बचे स्कूटी सवार, देखें वीडियो
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा पद वन आरक्षी (पदकोड-102) पदों पर सीधी भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति के क्रम में दिनांक 16 फरवरी, 2020 को वन आरक्षी (पदकोड 102) की लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी। आयोग के द्वारा उक्त विज्ञप्ति के क्रम में जनपद हरिद्वार के 07 परीक्षा केन्द्रों की पुनः पद नाम वन आरक्षी (पदकोड-102) पदों पर जनपद देहरादून के 07 परीक्षा केन्द्रों में दिनांक 14 फरवरी, 2021 को लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी।
आप इस लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते है Click Now
उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर पद नाम वन आरक्षी (पदकोड 102 ) की शारीरिक नाप-जोख दक्षता परीक्षा जनपद देहरादून में दिनांक 27-07-2021 से 29-07-2021 तक एवं हल्द्वानी में दिनांक 03-08-2021 से दिनांक 04-08-2021 तक आयोजित की गई। लिखित परीक्षा एवं शारीरिक नाप-जोख दक्षता परीक्षा के आधार पर आयोग के द्वारा पद नाम-वन आरक्षी (पदकोड-102) के अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वैबसाइट पर प्रकाशित की जा रही है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
corona bulletin : आज राज्य में 25 नए केस, 35 मरीजों ने जीती जंग, जानें अपने जिले का हाल
अतः उपरोक्त के दृष्टिगत पद नाम-वन आरक्षी (पदकोड-102) के अभिलेख सत्यापन हेतु जारी औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वन आरक्षी (पदकोड 102) में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लिए आयोग एक कार्यक्रम तैयार कर रहा है, इस सम्बन्ध में शीघ्र ही निर्धारित तिथि, स्थान व समय की जानकारी आयोग की वेबसाइट के माध्यम से प्रसारित की जायेंगी।
उत्तराखंड : 14 सितंबर तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, देखें SOP
यह भी स्पष्ट करना है कि अभ्यर्थी इस परीक्षा परिणाम पर कोई आपत्ति देना चाहते हैं तो वे प्रत्येक दशा में इस अधिसूचना के जारी होने के 15 दिन के भीतर दे दें, उसके बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।
उत्तराखंड मौसम अपडेट : इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट
Uttarakhand : UKPSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती, युवा जल्द करें आवेदन

Govt. Job : संघ लोक सेवा आयोग ने निकाली कई पदों पर भर्ती, 16 सितंबर है अंतिम तिथि