पत्नी की हार्टअटैक से मौत, सदमे में पिता-पुत्र ने कीटनाशक खाकर दी जान
सांकेतिक फोटो

Roorkee News | उत्तराखंड से बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां हरिद्वार जिले के रुड़की भगवानपुर के एक ग्रामीण ने अपने नाबालिग पुत्र के साथ कीटनाशक खा लिया। जहां अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सरठेडी गांव निवासी 40 वर्षीय जोगिंदर दिव्यांग था तथा हलवाई का काम करता था। करीब 15 दिन पहले जोगेंद्र की पत्नी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद से जोगेंद्र और उसका 15 वर्षीय बेटा शिवम काफी दुखी थे।

शनिवार देर शाम जोगेंद्र ने अपने बेटे शिवम को घर में रखा कीटनाशक दिया और इसके बाद उसने खुद भी कीटनाशक खा लिया। जिसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई। इसी बीच परिवार के कुछ लोगों को जब इसका पता चला तो उनके होश उड़ गए।

आनन-फानन में उन्हें रुड़की के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर शनिवार देर रात उपचार के दौरान पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना की सूचना भगवानपुर थाना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लिया।

भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि दो सप्ताह पहले जोगिंदर की पत्नी की मौत हो गई थी। इसी बात से वह काफी परेशान था। उन्होंने आशंका जताई है कि इसके चलते ही उसने अपने बेटे के साथ मिलकर जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। वहीं मृतक के परिवार के लोग भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं।

Bank Alert : आपका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो 24 मार्च तक पूरा कर लें ये काम

CBSE की स्कूलों को चेतावनी – 1 अप्रैल से पहले सेशन शुरू न करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here