उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन : आज राज्य में 53 नए मामले, रामनगर के बैलपड़ाव में 25 पुलिसकर्मी मिले पॉजिटिव

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है, आज प्रदेश में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए है। आज नैनीताल और हरिद्वार जिलों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी सामने आई। कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कोरोना से कोई भी मौत नहीं हुई है और 11 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को रवाना हुए है। वहीं अब प्रदेश में 183 केस एक्टिव बचे हैं।
बुलेटिन के अनुसार आज नैनीतल में 29, हरिद्वार में 14, देहरादून में 8, पौड़ी और पिथौरागढ़ में 1-1 मामला सामने आया है।
राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 344303 मरीजों में से 330557 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6160 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7408 संक्रमित की मौत हो चुकी है।
आज बुधवार को नैनीताल जिले में सबसे अधिक 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें 25 जवान आइआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) बैलपड़ाव के हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम मास सैंपलिंग में जुटी है। इसके तहत दो दिन से आइआरबी बैलपड़ाव में 73 पुलिसकर्मियों की जांच की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि 25 जवान संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी जवानों का एंटीजन टेस्ट हुआ है। इसके अलावा दो मरीज नैनीताल एक हल्द्वानी व एक रामनगर का निवासी है। इन लोगों में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। सभी को आइसोलेशन में रहने के निर्देशित किया गया है। रामनगर निवासी व्यक्ति पुलिस में तैनात है। राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने बताया कि डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में एक और अस्थायी कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित दो मरीज भर्ती हैं।
मौसम अलर्ट : पहाड़ों में अगले दो रोज में बारिश—बर्फवारी की सम्भावना
पुलिस के सिपाही को लगी थी दोनों डोज
रामनगर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि सिपाही को कोरोनारोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगी थी। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। इसके साथ ही आइआरबी बैलपडाव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार से कोविड-19 नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
नैनीताल : SSP ने किए ताबड़तोड़ तबादले, 28 उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर