सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
उत्तराखंड में अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक आकाश में सुबह से ही बादल छाये हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों यानी 03 दिसंबर तक बारिश और ऊंचाई वाले भू—भागों में हिमपात की चेतावनी जारी की है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के तमाम पर्वतीय व मैदानी जनपदों में सुबह से बादल छाये हैं और ठंड का अहसास हो रहा है। अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में शाम तक बारिश की भी सम्भावना है। आज बुधवार को सुबह के समय जहां घना कोहरा छाया रहा, वहीं दोपहर तक घने बादल आकाश में छा गये। इधर उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज बुधवार 01 दिसंबर से 03 दिसंबर तक पहाड़ों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले पर्वतों में हिमपात की चेतावनी जारी की है। जानकारी के अनुसार कुमाऊं व गढ़वाल दोनों जनपदों में आने वाले दो दिनों में बारिश हो सकती है।