HomeBreaking Newsउत्तराखंड: राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप कोटिया ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड: राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप कोटिया ने दिया इस्तीफा

देहरादून | उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप कुमार कोटिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आज मुख्य सचिव डॉ. एस एस संधु को अपना इस्तीफा सौंपा।

पूर्व आईएएस दिलीप कुमार कोटिया ने हस्तलिखित त्यागपत्र में लिखा कि मैं आज पूर्वान्ह से त्यागपत्र देता हूँ।

इस साल के दिसम्बर महीने तक कोटिया का कार्यकाल था। उनकी गिनती बेहतर अधिकारियों में होती रही है। गौरतलब है कि कोटिया पर आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन की विशेष जिम्मेदारी थी। हाल ही में अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान से भी आयुष्मान योजना की जिम्मेदारी वापस ले ली थी। इसके बाद से विभाग के अंदर स्थितियों में काफी बदलाव देखा गया था। कोटिया भी चौहान को हटाए जाने से नाखुश थे।

सूत्रों के मुताबिक कोटिया ने उच्च स्तर पर अरुणेंद्र चौहान को हटाए जाने का आदेश वापस लेने की भी बात कही थी।

गौरतलब है कि कोटिया ने विधानसभा भर्ती घोटाले की जांच भी की थी। उनकी ही जांच रिपोर्ट के बाद स्पीकर ऋतु खंडूडी ने लगभग 250 तदर्थ कर्मियों को बर्खास्त किया था।

कौन हैं दिलीप कुमार कोटिया

दिलीप कुमार कोटिया, 1981 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं। वह मार्च, 2013 में प्रमुख सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वह उत्तराखंड पब्लिक सर्विस ट्रिब्युनल में रह चुके हैं। उन्होंने आज 8 जुलाई तक राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष पद का दायित्व संभाला। उनकी छवि ईमानदार अधिकारी की रही है।

Uttarakhand : आयुर्वेद विवि के वित्त नियंत्रक अमित जैन सस्पेंडClick Now
Whatsapp Group Join NowClick Now
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments