कोरोना का प्रकोप : उत्तराखंड में आज हो सकती है स्कूल बंद करने की घोषणा

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
कोरोना वायरस के फिर बढ़ रहे मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार स्कूल—कॉलेज पुन: बंद करने का फैसला ले सकती है। इस संबंध में आज सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के साथ महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। वहीं देश के अन्य राज्यों की बात करें तो पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, ओडिशा, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा में स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि स्कूल खुलने के साथ ही छात्र—छात्राएं कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। नैनीताल जनपद में सबसे अधिक युवा स्कूली बच्चे संक्रमित हुए हैं। हालांकि आज से उत्तराखंड में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान की शुरुआत की। पहले चरण में ये वैक्सीनेशन कैंपेन एक हफ्ते चलेगा, लेकिन इधर छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। इस कारण सरकार स्कूल बंद करने का फैसला भी ले सकती है।
ज्ञात रहे कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी स्कूल 15 दिनों के लिए बंद कर दिये गये हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने 8वीं तक के स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। बेसिक शिक्षा विभाग के टाइम एंड मोशन स्टडी के आदेश के तहत पहली बार शीतकालीन अवकाश दिया जा रहा है। इससे पहले जिलाधिकारी के आदेशों के तहत विभिन्न जिलों में स्कूलों में छुट्टी की जाती रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों और कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद में 8वीं तक के सरकारी स्कूल 15 दिन के लिए बंद किए जाने की घोषणा कर दी है।