HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड : आबकारी विभाग में हुए बंपर तबादले

उत्तराखंड : आबकारी विभाग में हुए बंपर तबादले

देहरादून| आबकारी विभाग में प्रमोशन पाने वाले इंस्पेक्टरों को लंबे इंतजार के बाद तैनाती मिल गई है। संयुक्त आबकारी अधिकारी ने 18 आबकारी निरीक्षकों के ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा 3 आबकारी प्रधान सिपाहियों के भी ट्रांसफर हुए हैं।

आज जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट में आबकारी इंस्पेक्टर सरोज पाल को आशारोड़ी चेक पोस्ट, कमलेश रानी को बड़कोट पुरोला, चंदन लटवाल को सीएल2 हल्द्वानी, नितिन कुमार को नारसन चेक पोस्ट हरिद्वार, अजय कुमार कांगड़ी चेक पोस्ट हरिद्वार, चन्द्रमोहन प्रवर्तन गढ़वाल, केके सोती कुल्हाल चेक पोस्ट देहरादून, गौरव जोशी धारचूला पिथौरागढ़,

ज्योति वर्मा यमकेश्वर, शैलेन्द्र कुमार प्रवर्तन दल हरिद्वार, समरवीर बिष्ट नरेंद्र नगर टिहरी, मोहन सिंह बाजपुर उधमपुर नगर, सुधा सेमवाल आबकारी आयुक्त दफ्तर देहरादून, उमेशपाल रामनगर, नरेंद्र सिंह प्रवर्तन हरिद्वार, देवेंद्र कुमार प्रवर्तन ऊधम सिंह नगर, जयवीर सिंह डुंडा उत्तरकाशी, प्रताप राम डीडीहाट पिथौरागढ़ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनाती के आदेश दिए गए।

इसके अलावा प्रधान सिपाही रमाकांत प्रवर्तन नैनीताल, विकास रावत प्रवर्तन ऊधम सिंह नगर और अमित कुमार कुल्हाल चेक पोस्ट देहरादून ट्रांसफर हुआ है।

नववर्ष 2023 – उत्तराखंड में शराब की दुकानों को लेकर जारी हुआ नया आदेश

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments