Uttarakhand : वाहन से टक्कर में बाइक में लगी आग, हादसे में छात्र की मौत

Uttarakhand News | पौड़ी जिले के श्रीनगर में देर रात डेम कॉलोनी के पास एक बाइक सवार युवक वाहन से टकरा गया। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई, जिसमें युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एमपीएड छात्र अंकित के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद छात्र के घर में मातम छाया हुआ है।
वाहन से टकराने से बाइक में लगी आग
पुलिस के अनुसार, अंकित रात के समय डेम कॉलोनी की ओर अपनी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक एक अन्य वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में आग लग गई। आग से बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। अंकित को आग से झुलसने के साथ गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
श्रीनगर कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह एक सड़क दुर्घटना प्रतीत हो रही है, लेकिन पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। घटना के बाद से गढ़वाल विवि और मृतक के घर में शोक की लहर है। अंकित मूलरूप से काशीपुर का रहने वाला था और गढ़वाल विवि में एमपीएड का छात्र था। इस हादसे ने विवि के छात्रों और शिक्षकों में शोक की लहर है।