Uttar Pradesh

ये वही सपा है,जिससे जनता ख़फ़ा है, दस मार्च को अखिलेश कहेंगे ईवीएम बेवफ़ा है : अनुराग ठाकुर

लखनऊ। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुफ्त बिजली के दावे का मजाक उड़ाते हुये तंज कसा “ यह नई सपा नहीं ये वही सपा है, जिनसे जनता ख़फ़ा है और दस मार्च को अखिलेश कहेंगे ईवीएम बेवफ़ा है।”

यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सह प्रभारी ठाकुर ने रविवार को यहां चुनाव जनसंपर्क के दौरान कहा कि सपा सरकार में बिजली के तार कपड़े सुखाने के काम आती थी। एक माह में 300 घंटे भी बिजली मिलना जिसके कार्यकाल में मुश्किल था। वो क्या 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे।

सपा उम्मीदवारों पर प्रहार करते हुये उन्होने कहा “ सपा गठबंधन की पहली सूची देखे तो ये सपा के उम्मीदवार नहीं जनता की उम्मीदों पर वार करने वाले हैं। कोई जेल में है तो कोई बेल पर। छिप-छिप कर टिकट देने वाली सपा सरकार के कार्यकाल में बहु-बेटी असुरक्षित महसूस करती थी आज योगी सरकार में पिछले पांच सालों में महिला और बेटियों की सुरक्षा प्राथमिकता रही है। यही कारण है कि अपर्णा यादव,अदिति सिंह और प्रियंका मौर्या ने बीजेपी को चुना। प्रदेश की बहू बेटियां खुद को बीजेपी में ही सुरक्षित महसूस करती हैं।”

उत्तराखंड में आज पांच मरीजों की मौत, 3727 नए केस – जानें अपने जिले का ताजा अपडेट

ठाकुर ने कहा कि सपा की आईटी सेल इनकम फ्रॉम टेरर है। जिसमें अतीक यूनुस खान और नाहिद हसन जैसे गुंडे और दंगाई है जिनकी वजह से उद्योगपतियों और लोगों को पलायन करना पड़ जाता था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में माफिया गुंडे दंगाइयों पर बुलडोजर चलाया जिसके कारण यूपी में निवेश, रोजगार,महिला सुरक्षा के अलावा किसान और नौजवानों के चेहरे खिले। सुरक्षित प्रदेश बनाने के कारण ही आज यूपी अर्थव्यवस्था के पैमाने पर दूसरे पायदान पर काबिज है।

उत्तराखंड : यहां हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत, जंगल गया था चारा लेने

UKPSC Update : असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 पदों पर भर्ती के लिए आयु में मिली छूट, आवेदन शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती