सीएनई रिपोर्टर
बागेश्वर| उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां रीमा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर खाई से निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रीमा चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गरुड़ डंगाली के झालापानी निवासी 35 वर्षीया पुष्पा देवी पत्नी विनोद कुमार यहां किड़ई घर में किराये के मकान में पति के साथ रहती थी। दोनों ही मजदूरी करते हैं। शनिवार को वह लोगों की बकरियां चराने के लिए किड़ई के जंगल गई थी। देर शाम बकरियां तो घर आ गईं, लेकिन महिला घर नहीं पहुंची। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी रीमा चौकी पुलिस को दी। रात में पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
रविवार की सुबह दोबारा रेस्क्यू अभियान चला, जिसमें वह नीचे गधेरे महिला औधे मुंह गिरी मिली, उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को खाई से ऊपर निकाला और पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतका का मायका बेड़ा मझेड़ा पाकड़ है। वहां भी घटना की सूचना दे दी है।