देहरादून। मंगलवार सुबह देहरादून-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय चीख पुकार मच गई, जब दो बसों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस जबरदस्त हादसे में कई लोग घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा गणेशपुर मोहड के जंगल का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि दोनों ही बसों के चालकों की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मोहंड चौकी पुलिस ने घायलों को सीएसचसी फतेहपुर भिजवाया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए कुछ घायलों को सहारनपुर के लिए रेफर किया गया है। हालांकि हादसा कैसे हुआ, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन, जिस तरह से तस्वीरें सामने आई हैं। उससे एक बात तो साफ है कि भिड़ंत जबरदस्त थी। News WhatsApp Group Join Click Now
लालकुआं : यहां 19 वर्षीय युवती ने मौत को लगाया गले, फांसी लगाकर दी जान
नुसार परिवहन निगम की एक बस सहारनपुर से यात्रियों को लेकर देहरादून जा रही थी, जबकि दूसरी बस देहरादून से सहारनपुर की तरफ आ रही थी। यहां दिल्ली देहरादून हाईवे पर गणेशपुर के पास दोनों बसों में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में सड़क किनारे लगा एक विद्युत खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
Uttarakhand : शराबी पति ने पीट—पीटकर कर दी पत्नी की निर्मम हत्या, गिरफ्तार
मंगलवार सुबह हुए इस हादसे के बाद दिल्ली देहरादून हाईवे पर यातायात जाम भी लग गया। हादसे की सूचना मिलने पर बिहारीगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद बसों को हटवा कर यातायात सुचारू कराया गया।
हल्द्वानी : यहां स्कूल के क्लर्क ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त
Big Breaking : खाई में गिरने से ग्रामीण की मौत, करंट ने ली मजदूर की जान