Uttarakhand : 53 हजार वोटर ने किया NOTA का प्रयोग, अल्मोड़ा में सबसे अधिक

Uttarakhand Lok Sabha Election Results | उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट भाजपा की झोली में आई है। हालांकि प्रदेश में 53 हजार ऐसे मतदाता भी…

Uttarakhand : 53 हजार वोटर ने किया NOTA का प्रयोग, अल्मोड़ा में सबसे अधिक

Uttarakhand Lok Sabha Election Results | उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट भाजपा की झोली में आई है। हालांकि प्रदेश में 53 हजार ऐसे मतदाता भी हैं, जिन्हें 55 में से किसी भी दल का या निर्दलीय कोई प्रत्याशी पसंद नहीं आया है। उन्होंने अपनी इस नापसंदगी को ईवीएम में NOTA का बटन दबाकर जाहिर किया है। प्रदेशभर में इस बार 53,103 मतदाताओं ने नोटा यानी नन ऑफ द एबव का प्रयोग किया।

अल्मोड़ा में सर्वाधिक 17019 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। गढ़वाल में 11375, नैनीताल में 10425, टिहरी में 7458 और हरिद्वार में 6826 मतदाताओं ने NOTA का प्रयोग किया है। खास बात ये है कि केवल ईवीएम ही नहीं बल्कि पोस्टल बैलेट में भी नोटा के मत निकले हैं।

हरिद्वार के पोस्टल बैलेट में 163, नैनीताल के पोस्टल बैलेट में 198, टिहरी के पोस्टल बैलेट में 154 ने नोटा पर मुहर लगाई है। गढ़वाल और अल्मोड़ा में भी बड़ी संख्या में मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया है। गढ़वाल और अल्मोड़ा सीटें ऐसी हैं, जहां के सबसे ज्यादा प्रतिशत मतदाता किसी प्रत्याशी को पसंद ही नहीं करते। अल्मोड़ा में 2.56 और गढ़वाल में 1.57 प्रतिशत मतदाताओं ने नोटा दबाया है।

कई सीटों पर नोटा मतदाता तीसरे स्थान पर

अल्मोड़ा के सात प्रत्याशियों में भाजपा-कांग्रेस के बाद नोटा के वोट ही तीसरे नंबर पर हैं। बाकी प्रत्याशी नोटा से कम वोट हासिल कर पाए हैं। गढ़वाल लोकसभा में भी भाजपा-कांग्रेस के बाद नोटा के वोट ही तीसरे स्थान पर रहे हैं। हरिद्वार में 14 प्रत्याशी थे लेकिन नोटा यहां पांचवें स्थान पर रहा। नैनीताल में नोटा के मत चौथे स्थान पर रहे। टिहरी लोकसभा में भी पांचवें स्थान पर NOTA रहा है।

उत्तराखंड की पांचो सीटों के आंकड़े पढ़ें…

Haridwar Lok Sabha Seat
त्रिवेंद्र सिंह रावत 653808 वोट मिले
कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को 489752 वोट मिले
निर्दलीय उमेश कुमार को 91188 वोट मिले

Almora Lok Sabha Seat
भाजपा के अजय टम्टा को 429167 वोट मिले
कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 195070 वोट मिले

Nainital-Udhamsingh Nagar Lok Sabha Seat
भाजपा के अजय भट्ट 772671 वोट मिले
कांग्रेस के प्रकाश जोशी को 438123 वोट मिले

Pauri Lok Sabha Seat
भाजपा के अनिल बलूनी 432159 वोट मिले
कांग्रेस के गणेश गोदियाल को 268656 वोट मिले

Tehri Garhwal Lok Sabha Seat
भाजपा से माला राज लक्ष्मी 462603 वोट मिले
कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला को 190110 वोट मिले
निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को 168081 वोट मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *