उत्तराखंड : टिहरी में यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा, हादसे में 5 लोगों की मौत – 3 घायल

टिहरी। यहां घनसाली-घुत्तू मोटर मार्ग पर पौखार के पास एक यूटिलिटी वाहन के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन…

उत्तराखंड : टिहरी में यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा, हादसे में 5 लोगों की मौत - 3 घायल

टिहरी। यहां घनसाली-घुत्तू मोटर मार्ग पर पौखार के पास एक यूटिलिटी वाहन के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। यूटिलिटी वाहन में आठ लोग सवार थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

टिहरी में यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा

जानकारी के अनुसार आज गुरुवार दोपहर ढाई बजे के करीब पौखार के पास घनसाली से सौड़ गांव जा रही यूटिलिटी पचास मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार सभी सौड़ गांव के थे। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन ग्रामीण घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। तीनों घायलों को पिलखी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। चालक को हल्‍की चोट आई है।

मृतकों और घायलों के नाम

हादसे में 66 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद पुत्र ब्राह्मी दत्त निवासी ग्राम सौड़, 44 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र भगवान सिंह, 65 वर्षीय गुणानंद पूर्व प्रधान पुत्र चिंतामणि, 65 वर्षीय बिहारी लाल पुत्र श्योला लाल, 50 वर्षीय हेमा देवी पत्नी चंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विजय राम विजय राम पुत्र केबल राम निवासी ग्राम सौड़, राजेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम सौड़, चालक बचन सिंह निवासी ग्राम बुटवा थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल घायल हो गए है। जिन्हें पिलखी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

हल्द्वानी : 15 जून को लगने वाले कैंची धाम मेले को लेकर रूट डायवर्ट प्लान जारी — — पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *