बहुत महंगा पड़ा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल, SC ST Act में कार्रवाई

📌 जांच में सही पाये गये आरोप, ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/भवाली। कोतवाली भवाली क्षेत्रांतर्गत एक जमीनी विवाद के प्रकरण में एक व्यक्ति…

SC ST Act सहित कई धाराओं में गिरफ्तार आरोपी

📌 जांच में सही पाये गये आरोप, ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/भवाली। कोतवाली भवाली क्षेत्रांतर्गत एक जमीनी विवाद के प्रकरण में एक व्यक्ति को अपने पड़ोसी के साथ गाली-गलौज व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करना बहुत भारी पड़ गया। जांच के बाद तमाम आरोप पुलिस ने सही पाये। जिस पर आरोपी पर SC ST Act सहित विविध धाराओं में कार्रवाई हुई। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी गोपाल दत्त भट्ट पुत्र शिवदत्त भट्ट उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम धारी पोस्ट हरतोला कोतवाली भवाली जनपद नैनीताल पर कार्रवाई हुई है। शिकायतकर्ता ने उस पर एक जमीनी विवाद के प्रकरण में कब्जे के दौरान उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज व जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया था।

मार्च माह में दर्ज हुआ था मुकदमा, जांच में हुई पुष्टि

जिस संबंध में शिकातकर्ता द्वारा विगत माह मार्च 2023 को कोतवाली भवाली में मुकदमा भी धारा 3(1) S, 3(1) F एससी/एसटी एक्ट (SC ST Act) व धारा – 323, 504, 506 आईपीसी के अंतर्गत पंजीकृत करवाया। विवेचना विभा दीक्षित (क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल) द्वारा की जा रही थी। मुकदमे में क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल (विवेचक) द्वारा समस्त साक्ष्यों का बारीकी के साथ अवलोकन किया गया। जांच उपरांत आरोपी गोपाल दत्त भट्ट पर लगाए गए आरोप सही पाये गये।

न्यायिक अभिरक्षा में हो गई जेल

विवेचक क्षेत्राधिकारी नैनीताल विभा दीक्षित के निर्देशन में चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार व कांस्टेबल प्रयाग जोशी द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त गोपाल दत्त भट्ट पुत्र शिवदत्त भट्ट निवासी ग्राम धारी, हरतोलाको गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

क्या होती है ज्यूडिशियल कस्टडी (Judicial Custody) ?

आरोपी को न्यायालय में पेश किए जाने के बाद मजिस्ट्रेट जब संबंधित को पुलिस को सौंपने की बजाय अपने संरक्षण में रखता है। इसे न्यायिक हिरासत या ज्यूडिशियल क्सटडी कहते हैं। इस हिरासत में भेजे गए व्यक्ति के संरक्षण की जिम्मेदारी मजिस्ट्रेट की होती है। यदि कोई न्यायिक हिरासत में भेजा गया है तो पुलिस को उस मामले में 60 दिन के अंदर अंदर आरोप पत्र पेश करना पड़ता है।

पुलिस कस्टडी और ज्यूडिशियल कस्टडी में अंतर ?

👉 ध्यान देने वाली बात यह है कि पुलिस कस्डटी में आरोपी को थाने में ले जाया जाता है। वहीं न्यायिक हिरासत में आरोपी को जेल में रखा जाता है। वह सिर्फ आरोपी होती है अपराधी नहीं।

📌 यदि पुलिस किसी को हिरासत में लेती है तो नियम अनुसार उस व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर कोर्ट में पेश करना जरुरी होता है। दूसरी ओर न्यायिक हिरासत की कोई समय सीमा नहीं होती है। जब तक मामले की जांच चलती है तब तक आरोपी को जेल में रखा जाता है। देखा गया है कई बार न्यायिक प्रक्रिया में देरी से निर्दोष में लंबे समय तक जेल में ही रह जाते हैं।

✒️ अकसर लूट, हत्या या चोरी जैसे अपराधों पर पुलिस आरोपी को अपनी कस्टडी में लेती है। वहीं अन्य तमाम मामलों में जमानत खारिज होने पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में ले लिया जाता है।

Read More

बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *