अल्मोड़ाः अर्बन बैंक ने टीबी मरीजों को बांटे पौष्टिक आहार किट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में टीबी मुक्त भारत अभियान-2025 के तहत अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड बैंक…

अर्बन बैंक ने टीबी मरीजों को बांटे पौष्टिक आहार किट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में टीबी मुक्त भारत अभियान-2025 के तहत अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड बैंक ने टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार किट वितरित किए। मालूम हो कि बैंक ने ’प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना’ अंतर्गत 05 टीबी मरीजों को गोद लिया हैं, जिन्हें नियमित बैंक की ओर से पौष्टिक आहार किट प्रदान किए जा रहे हैं।

बैंक ने टीबी मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हाथ बढ़ाए हैं और यह भरोसा भी दिलाया है कि अन्य टीबी मरीजों को भी गोद लेगा। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ फिजिशियन डा. स्वाती चमोली, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आनन्द मेहता, सहायक महाप्रबंधक गोपाल सिंह कड़ाकोटी, सहायक प्रबंधक दीपक सिंह बिष्ट, वरिष्ठ लैब सुपरवाइजर भरत राणा, ग्रास समिति से शबाना आदि उपस्थित थे।

इधर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. प्रांशु डेनियल ने बैंक का आभार जताते हुए कहा है कि जनपद अल्मोड़ा में प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम से नये टीबी संक्रमित मरीजों को खोजा जा रहा है और नियमित रूप से सरकार द्वारा टीबी मरीजों की निःशुल्क जांच और निशुल्क दवा उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *