संकट: यूक्रेन में तो नहीं आपका कोई परिजन, है तो पुलिस को दें सूचना

—एसएसपी डा. मंजूनाथ की जनपदवासियों से अपीलसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायूक्रेन में उत्पन्न संकट के मद्देनजर वहां निवासरत भारतीय नागरिकों की सुरक्षा एवं सुरक्षित वापसी के लिए…

—एसएसपी डा. मंजूनाथ की जनपदवासियों से अपील
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यूक्रेन में उत्पन्न संकट के मद्देनजर वहां निवासरत भारतीय नागरिकों की सुरक्षा एवं सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार उचित कदम उठाने में जुटी है। इसी क्रम में यूक्रेन में रह रहे उत्तराखंड के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड में शासन—प्रशासन ने भी अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मंजूनाथ टीसी ने अल्मोड़ा जनपद के लोगों से अपील की है।

एसएसपी ने कहा है कि अगर जनपद के परिवारों का कोई परिजन (भारतीय नागरिक) यूक्रेन में निवासरत हैं, तो उनका नाम, मोबाईल नंबर, ई-मेल, पासपोर्ट नंबर आदि विवरण की सूचना आपातकालीन नंबर-112 तथा अल्मोड़ा पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 9411112981 में उपलब्ध करायें। ताकि उनकी सुरक्षा के लिए शासन से वार्ता कर विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *