HomeAccidentअपडेट : औरैया सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत, आगरा...

अपडेट : औरैया सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत, आगरा और मथुरा के एसएचओ निलंबित

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र में शनिवार सुबह दो वाहनों की भिड़ंत में कम से कम 24 प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु हो गयी जबकि 35 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि तड़के ढाई से तीन बजे के बीच यह हादसा चिरूहली- मिहौली गांव के बीच हुआ जब एक चूना लदा ट्राला सड़क किनारे खड़े एक मिनी ट्रक से टकरा कर पलट गया जिससे उसमें सवार श्रमिक चूने की बोरियों के नीचे दब गये।

इस हादसे में 24 की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल 15 श्रमिकों को सैफई मेडिकल यूनीवर्सिटी अस्पताल रेफर किया गया है वहीं 20 का इलाज औरैया जिला अस्पताल में किया जा रहा है। मृतकों और घायलों में ज्यादातर की पहचान कर ली गयी है। हताहतों में कई श्रमिक परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। पीड़ित के परिजनों को सूचना भिजवाई जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि हताहतों में शामिल ज्यादातर श्रमिक बिहार,झारखंड और पश्चिम बंगाल के निवासी है जो दिल्ली और राजस्थान के भरतपुर से वापस अपने घरों को लौट रहे थे। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और पुलिस अधीक्षक सुनीति ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य सम्पन्न कराया। कई क्रेनों की सहायता से ट्राला और डीसीएम में फंसे मजदूरों को निकाल कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया।

फतेहपुर सीकरी आगरा, एसएचओ और कोसी कलां, मथुरा एसएचओ को सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। सीएम ने एसएसपी, आईजी और एडीजी से रिपोर्ट मांगी है और मृत व्यक्तियों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने मंडलायुक्त कानपुर तथा आईजी कानपुर को तत्काल मौके पर पहुँच कर राहत कार्य अपनी देख रेख में संपन्न कराने तथा दुर्घटना के कारणों की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

हादसे में मारे गये लोगों में राहुल निवासी गोपालपुर थाना पिंडा जोरा झारखंड, नंद किशोर नंद निवासी पिंडा जोरा, केदारी यादव निवासी बाराचट्टी बिहार, अर्जुन चौहान, राजा गोस्वामी, मिलन निवासी पश्चिम बंगाल, गोवर्धन, अजीत निवासी ऊपर बन्नी पुरुलिया पश्चिम बंगाल, चंदन राजभर, नकुल महतो, सत्येंद्र निवासी बिहार, गणेश निवासी पुरुलिया पश्चिम बंगाल, उत्तम, सुधीर निवासी गोपालपुर, कीर्ति खिलाड़ी, डॉ मेहंती, मुकेश, सोमनाथ गोस्वामी के तौर पर की गयी है जबकि अन्य नौ की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments